Skip to main content

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

online paise kaise kamaye
लगभग सभी लोग चाहते है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाय इसीलिए तो रोज लाखो लोग गूगल पर सर्च करते है की ऑनलाइन कैसे कमाए,इन्टरनेट से कैसे कमाए,गूगल से पैसे कैसे कमाए इत्यादि|
लेकिन आपके दिमाग में यह सवाल जरुर आ रहा होगा की क्या Online पैसे कमाए जा सकते है | तो मै आपको बता दू की हा internet से पैसे कमाए जा सकते है | आप जो मेरा पोस्ट पढ़ रहे है मै इस पोस्ट से भी कमाई कर सकता हु , आप सोच रहे होंगे कैसे तो मै आपको आगे बताने वाला हूँ कि पोस्ट लिखकर कैसे कमाया जा सकता है |


ब्लागिंग से पैसा कैसे कमाए


इन्टरनेट से पैसा कमाने की बात करे तो ब्लॉगिंग सबसे आसान है अगर आप किसी फील्ड में माहिर है तो आप ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है | जैसे अगर आपकी रूचि क्रिकेट में है तो आप क्रिकेट से सम्बंधित पोस्ट लिख सकते है ,अगर आप बिजनेस में माहिर है तो आप बिजनेस से सम्बंधित पोस्ट लिख सकते है | ब्लॉग लिखने के लिए आपको केवल दो चीजो की आवश्यकता है पहला आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट हो तथा दूसरा आपके पास लिखने की अच्छा कौशल हो |
दोस्तों पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ता है आप चाहे तो ब्लॉग फ्री में भी बना सकते है या फिर आप चाहे तो अपना डोमेन खरीदकर भी अपना ब्लॉग बना सकते है |

फ्री में आप ब्लॉग Blogger.com और wordpress.com बना सकते है | अगर आपको डोमेन खरीदना है तो godaddy,bigrock से खरीद सकते है | हालांकि डोमेन खरीदने के बाद होस्टिंग भी खरीदनी पड़ती है जिसमे कुछ पैसे खर्च हो जाते जाते है | अगर आप इस फील्ड में बिलकुल नए है तो आप Blogger.com और wordpress.com पर अपना पोस्ट लिख सकते है |


ब्लागिंग से पैसा कमाने का तरीका


1.Advertising- अगर आप पोस्ट लिखते है तो आपको ऐसे ही कोई पैसा नहीं मिलने वाला है पैसा कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर ad लगानी पड़ती है |अगर आप अछे पोस्ट लिखते है और आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रेफिक आती है तो आप अपने ब्लॉग पर ad लगा सकते है कुछ Advertising Companies है - Google adsense, Chitika, Media.net,Infolinks etc.|

2.Affiliate Marketing- अगर आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आने लगी है तो आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है | Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी दुसरे का सामान बेचने में मदद करना और वह उसके बदले में आपको commision देता है | Flipkart और Amazon जैसे वेबसाइट का Affiliate लिंक अपने ब्लॉग पर देकर आप अच्छी खासी पैसे कमा सकते है |

3.Sponserd Post- आपके ब्लॉग पर जब बहुत ज्यादा visitors आने लगते है तो कुछ कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए खुद ही आपसे संपर्क करती है और अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित एक पोस्ट आपके ब्लॉग पर लिखने के लिए कहती है जिसके बदले में वो आपको अच्छी खासी पैसे भी देती है |

online paise kaise kamaye


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Detergent Powder Formula Part 1

1.निरमा जैसा पाउडर Detergent powder formula कुछ वर्षो पहले तक निरमा डिटर्जेंट पाउडर सुपरहिट था यह लोगो के बीच इतना लोकप्रिय हो गया था की बच्चे भी निरमा नाम से ही डिटर्जेंट पाउडर खरीदने लगे थे | निरमा का मालिक इस बिज़नेस को पार्ट टाइम के रूप में शुरू किया था परन्तु यह इतना लोकप्रिय हुआ कि आज केवल इसके विज्ञापन पर लाखो रूपए खर्च हो रहा है | यह फार्मूला निम्न है :- 1.कपड़े धोने का सोडा (soda ash) - 30 kg. 2.खाने का सोडा (sodium bicarbonate) - 90kg . 3.सोडियम ट्राई पाली फॉस्फेट (S.T.P.P.) -60kg. 4.सोडियम सिलिकेट पाउडर (sodium silicate powder) -15kg. 5.एसिड स्लरी (Acid slurry) - 20kg. 7.कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस (C.M.C.) - 5kg. 8.ऑप्टिकल व्हाइटनर (Optical whitener)-500gm. 9.फोम बूस्टर तथा सुगंध (Builders) - इच्छानुसार सबसे पहले 1 से 4 नंबर के चारो पाउडर को आपस में अच्छी तरह मिक्स करे आप इसे अगर मिक्सर में मिलाते है तो इसे अच्छी तरह मिल जाने के बाद एसिड स्लरी मिलाये और फिर मिक्स कर ले | अगर आप फर्श पर फैला कर हाथो से बना रहे है तो चारो पाउडर को मिक्स करने के बाद सारे पाउडर को फैला दे और ऊपर ...

सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट कैसे बनाये

Surf excel kaise banaye सर्फ़ एक्सेल टाइप इस डिटर्जेंट पाउडर के फार्मूले का वर्णन हम अंत में इसलिए कर रहे है कि आप शायद ही यह प्लांट लगा सके ;क्योकि इसके लिए आपको हजारो वर्ग मीटर स्थान 100 करोड़ से ज्यादा रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी |सबसे छोटा यूनिट लगाने पर भी चालीस से पचास करोड़ रूपए लग ही जायेंगे | पेस्ट को सुखाकर नहीं ,बल्कि उसका पतला घोल बनाकर तथा उस घोल को ढाई सौ से लेकर चार सौ डिग्री सेंटीग्रेट गर्म कमरे में विद्युत् संचालित हैवी ड्यूटी फव्वारों से बूंदों के रूप में उड़ाकर सुखाया जाता है | घोल तैयार करने के लिए दो हजार से लेकर पाच हजार लीटर की क्षमता की चार-पांच अथवा अधिक बालमिलो का प्रयोग किया जाता है | छोटी बालमिलो के समान ही इस बालमिल का ड्रम अपने आधार पर दस से पंद्रह चक्कर प्रति मिनट घूमता है | ड्रम में कुल क्षमता की लगभग 20 प्रतिशत स्टील की चार पांच सेंटीमीटर व्यास की गोलिया पड़ी रहती है | फार्मूले में दिए गए सभी रचक निश्चित अनुपात में इस ड्रम में डाल दिए जाते है और ड्रम का ढक्कन बंद कर मशीन चालु कर दि जाती है | ड्रम के घुमने पर उसमे भरे रचक और गोलियां अनियंत्रित गति से लोटपो...

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का फार्मूला

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए कुछ अधिकृत फार्मूले उपलब्ध हैं जो विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध हैं। यहाँ एक सामान्य फार्मूला है जिसमें उपयोग किए जाने वाले उत्पादों की सूची है: सामग्री: सोडियम कार्बोनेट (सोडा अश) सोडियम सिलिकेट (सोडा अश) सोडियम लॉरेल सल्फेट (सर्फेक्टेंट) सोडियम सल्फेट एसोटोप्रोपिल अल्कोहल (जल पानी के लिए) उपयोग: सारे सामग्री को एकत्रित करें और एक बड़े बाउल में मिश्रित करें। सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि यह एक समान मिश्रण बन जाए। इस मिश्रण को एक बारीक पाउडर बनाने के लिए ब्लेंडर में डालें। ध्यान दें कि यह पाउडर बहुत धूल उत्पन्न करता है, इसलिए इसे धीरे-धीरे ब्लेंड करें और सुनिश्चित करें कि धूल छिड़ने से बचाएं। फिर अपने बनाए हुए डिटर्जेंट पाउडर को एक बड़े जार में स्थानांतरित करें। Detergent Powder formula इस फार्मूले से तैयार किये गए डिटर्जेंट पाउडर का लागत मूल्य तो 200 रूपए प्रति किलोग्राम के लगभग पड़ेगा , आपने अगर सस्ता पीला डिटर्जेंट पाउडर बनाया है उसमे अगर इस deteregent पाउडर को मात्र 10% मिला दे तो उसकी गुणवत्ता काफी हद तक सुधर जायेगी | सर्वाधिक सफाई से युक्त और कपड़ो के...