डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए कुछ अधिकृत फार्मूले उपलब्ध हैं जो विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध हैं। यहाँ एक सामान्य फार्मूला है जिसमें उपयोग किए जाने वाले उत्पादों की सूची है:
सामग्री:
सोडियम कार्बोनेट (सोडा अश)
सोडियम सिलिकेट (सोडा अश)
सोडियम लॉरेल सल्फेट (सर्फेक्टेंट)
सोडियम सल्फेट
एसोटोप्रोपिल अल्कोहल (जल पानी के लिए)
उपयोग:
सारे सामग्री को एकत्रित करें और एक बड़े बाउल में मिश्रित करें।
सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि यह एक समान मिश्रण बन जाए।
इस मिश्रण को एक बारीक पाउडर बनाने के लिए ब्लेंडर में डालें।
ध्यान दें कि यह पाउडर बहुत धूल उत्पन्न करता है, इसलिए इसे धीरे-धीरे ब्लेंड करें और सुनिश्चित करें कि धूल छिड़ने से बचाएं।
फिर अपने बनाए हुए डिटर्जेंट पाउडर को एक बड़े जार में स्थानांतरित करें।
इस फार्मूले से तैयार किये गए डिटर्जेंट पाउडर का लागत मूल्य तो 200 रूपए प्रति किलोग्राम के लगभग पड़ेगा , आपने अगर सस्ता पीला डिटर्जेंट पाउडर बनाया है उसमे अगर इस deteregent पाउडर को मात्र 10% मिला दे तो उसकी गुणवत्ता काफी हद तक सुधर जायेगी |
सर्वाधिक सफाई से युक्त और कपड़ो के रक्षक इस पाउडर का फार्मूला तो अन्य डिटर्जेंट पाउडरो से तो अलग है ही , इसका निर्माण प्रक्रिया भी बिल्कुल अलग है |
नीचे दिए गए सभी रचक आपको मात्र मिलाने है एसिड स्लरी का छिडकाव नहीं करना है:-
1.सोडियम डोडीसाइल बेंजीन सल्फोनेट पाउडर (S.D.B.S. powder)-50kg.
2.सोडियम ट्राई पाली फॉस्फेट (S.T.P.P.) -60kg.
3.टेट्रा सोडियम पायरो फॉस्फेट (T.S.P.P.) -40kg.
4.सोडियम मेटा सिलिकेट पाउडर (S.M.S.)-60kg.
5.ऑप्टिकल व्हाइटनर (Optical whitener)-2kg.
6.फोम बूस्टर (Foam booster)- 2kg.
7.फोम रेग्युलेटर (Foam regulator)- 1kg.
दोस्तों उपरोक्त सभी फार्मूले में एसिड स्लरी को neutralize करने के लिए सोडा ऐश ,सिलिकेट अथवा खाने के सोडे का प्रयोग हुआ है, परन्तु इस फार्मूले में सोडियम डोडीसाइल बेंजीन सल्फोनेट पाउडर का प्रयोग हुआ है इस पाउडर में आधा एसिड स्लरी होता है और आधा सिलिकेट यानी यह पहले से ही neutralize एसिड स्लरी होता है |
दोस्तों अब तक आपको डिटर्जेंट पाउडर बनाने का प्रोसेस तो मालुम हो ही गया होगा सभी सूखे रचक को आपस में मिलाना है और सांसे बाद में गुणवर्धक रचक मिला कर छान लेना है |
आपका डिटर्जेंट पाउडर तैयार है दोस्तों सोडियम डोडीसाइल बेंजीन सल्फोनेट पाउडर बनाने का प्रोसेस आपको सोडियम डोडीसाइल बेंजीन सल्फोनेट पाउडर सेक्शन में मिल जाएगा |
दोस्तों इस पाउडर मो मिक्स करने के लिए अगर आपके पास कोई महंगा मिक्सर मशीन नहीं है तो कोई बात नहीं आप इसे मिक्स करने के लिए लकड़ी के तख्तो से बना छः पहलु का पाउडर मिक्सिंग ड्रम किसी कुशल कारपेंटर से बनवा सकते है |
7.ऊनी और रेशमी कपड़े धोने का पाउडर
Detergent Powder formula
ऊनी शूट और जरी की साड़ियाँ तो आज भी ड्राई क्लीन कराये जाते है , परन्तु स्वेटर,शाल और अधिकांश ऊनी तथा रेशमी कपड़ा सूती कपड़ो के समान ही धोये जाते है |सामान्य साबुन अथवा सामान्य डिटर्जेंट से इन कपड़ो के इन कपड़ो को धोने पर इनके रेशे तो ख़राब हो ही जाते है , रंग और चमक पर भी ख़राब असर पड़ता है |
सभी सोडे और फस्फेटो के तीक्ष्ण क्षार रेशमी कपड़ो का चमक कम करने के साथ ही रेशो को कठोर भी बना देता है ,वैसे भी रेशम के रेशो के अन्दर मैल नहीं घुस पाता और इनकी उपरी सतह पर लगा मैल तो मृदुल क्षार से भी हट जाता है |
डिटर्जेंट के घोल में ऊनी कपड़े को थोड़ा सा हिलाने पर उसकी सारी मैल आसानी से निकल जाती है इसीलिए इस फार्मूले में किसी भी प्रकार के सोडे और फास्फेट का प्रयोग नहीं किया गया है |
1.सोडियम मेटा सिलिकेट पाउडर (S.M.S.)-100kg.
2.सोडियम सल्फेट (Sodium Sulphate)-50kg.
3.एसिड स्लरी (Acid slurry)-10kg.
4.कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस (C.M.C.)-5kg.
5.ऑप्टिकल व्हाइटनर (Optical whitener)-500gm.
6.फोम बूस्टर (Foam booster)-1kg.
सिलिकेट पाउडर की क्षारीय क्षमता तो कपड़े धोने के सोडे के लगभग समान है , परन्तु इसका घोल इतना चिकना है की कपड़ो के रेशो पर यह क्षार कोई घातक असर डालने के बजाय रेशो को मुलायम और चिकना भी बनाये रखता है |
विधि-दोस्तों सिलिकेट पाउडर पर एसिड स्लरी का छिडकाव करके सुबह इकठ्ठा करने के बाद पीस लीजिये |इन पीसे हुए सिलिकेट पाउडर में अन्य सूखे रचक मिलाइए |और अंतिम में सभी गुणवर्धक रचक मिलाकर अच्छी तरह छान ले |
8.रेशमी वस्त्र धोने का विशिष्ट डिटर्जेंट पाउडर
Detergent Powder formula
उपरोक्त फार्मूले से बना पाउडर ऊनी वस्त्रो के साथ ही रेशमी वस्त्र धोने के लिए भी उत्तम रहेगा , परन्तु रेशमी वस्त्रो के रेशो में दोबारा गन्दगी समाने की संभावना तो रहती ही नहीं , परन्तु उसके रंग और चमक को बरकरार रखना अनिवार्य है |
ये काफी पतले है ,अतः कम पानी का ही घोल बनाया जाता है |यही कारण है की इनको अच्छी तरह साफ़ करने के लिए सामान्य से दो गुनी मात्रा में यह पाउडर घोलना होगा | इस रूप में cmc तो बेकार रहेगी ही ,ऑप्टिकल व्हाइटनर इनके रंग पर भी घातक असर डाल सकता है | ऐसे में अगर आप इस फार्मूले का उपयोग करते है तो यह अति बेहतर होगा :-
1.सोडियम मेटा सिलिकेट पाउडर (S.M.S.)-25kg.
2.सोडियम सल्फेट (Sodium sulphate)-20kg.
3.सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)-10kg.
4.सोडियम डोडीसाइल बेंजीन सल्फोनेट पाउडर(S.D.B.S. powder) -10kg.
5.गुणवर्धक डिटर्जेंट पाउडर (6 वे अध्याय के अनुसार बना हुआ )-15 kg.
बनाने का विधि उपरोक्त फार्मूले के समान ही होगा
9.ऊनी कपड़ो के लिए मृदुल पाउडर
Detergent Powder formula
रेशमी कपड़ो के विपरीत कपड़े काफी मोटे तो होते ही है , इनके रेशो के मध्य काफी रिक्त स्थान भी होता है |इनकी सतह से भ अधिक मैल इनकी रेशो में मध्य रहता है ये पर्याप्त पानी सोखते है और कुछ अधिक समय तक भिगोकर रखे जाते है |यही कारण है की रेशमी कपड़ो के उपरोक्त पाउडर के विरोधी गुणों से युक्त यह पाउडर इनके लिए अधिक अच्छा रहेगा |
कपड़ो से निकला हुआ मैल रेशो पर दोबारा न समाये ,इसलिए काफी अधिक cmc मिलाना इसमें अनिवार्य है | इसमें कुल 80% सिलिकेट पाउडर मिले जाता है जोकि उनकी रेशो को कठोर बनाने के स्थान पर मुलायम और स्निग्ध बनाये रखता है |इतना अधिक सिलिकेट मिलाने की वजह से इसमें कोई फोम बूस्टर भी मिलाने की आवश्यकता नहीं है |
1.सोडियम मेटा सिलिकेट पाउडर (S.M.S.)-100kg
2.कोई भी फॉस्फेट (Phosphate)-10kg.
3.सोडियम सल्फेट (sodium sulphate)-20kg.
4.एसिड स्लरी (Acid slurry)-8kg.
5.सुहागा शुद्ध किया हुआ (Refined borex)-10kg.
6.कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस (C.M.C.)-5kg.
विधि-दोस्तों सिलिकेट पाउडर पर एसिड स्लरी का छिडकाव करके सुबह इकठ्ठा करने के बाद पीस लीजिये |इन पीसे हुए सिलिकेट पाउडर में अन्य सूखे रचक मिलाइए |और अंतिम में सभी गुणवर्धक रचक मिलाकर अच्छी तरह छान ले |
[…] Detergent powder formula Part 2 […]
ReplyDelete