Hair removers kaise banaye
युवावस्था के आगमन के साथ ही शरीर में कुछ परिवर्तनों का आना प्रकृति का अटूट नियम है |पुरुषो के चेहरे पर पर दाढ़ी-मूंछे आने लगती है , तो महिलाओ के वक्षस्थल का विकास होने लगता है |परन्तु एक परिवर्तन दोनों में ही होता है |
गुप्तांग के आस पास तथा कंधे और बाह के जोड़ पर नीचे बगल में घने बाल उगने लगते है और जीवन भर बढ़ते ही रहते है |समय समय पर इन्हें समूल नष्ट करना अनिवार्य है |अधिकांश पुरुष तो इन्हें शेव बनाने के समान हे रेजर से साफ़ करते रहते है |परन्तु महिलाये इस कार्य के लिए किसी बालसफा (hair removers ) का प्रयोग करती है |ये बालसफा क्रीम,पाउडर और लोशन तथा साबुन के रूपों में आता है |
रेजर से बाल साफ़ करने पर वह कठोर होता जाता है अतः पुरुष भी हेयर removers का प्रयोग ज्यादा मात्रा में करते है |अगर आप hair removers बनाने का Business शुरू करते है तो यह business आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है |
अधिकांश व्यक्ति कंडोम के समान ही hair removers को खरीदने में थोड़ा झिझकते है ,अतः Brandname और उत्पादक के नाम पर ध्यान नहीं दे पाते | दुकानदार जो वस्तु दे दे ,लेकर चल देते है |इनका उपयोग पूर्ण एकांत में और वह भी अधिकतर रात्रि में किया जाता है |यही कारण है की महंगे पैकिंग और प्रचार का इस उद्योग में कोई ख़ास महत्व नहीं है |अगर आप दुकानदार को अच्छी मार्जिन देते है तो वह खुद ही आपकी Product sell करता रहेगा |
यद्यपि इसे क्रीम कहा जाता है ,परन्तु यह वास्तव में एक पेस्ट ही है | बाल उखाड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए सल्फाइड के भार का 20% तथा 10% मिथाइल सेल्यूलोस का भी इस फार्मूले में प्रयोग किया गया है |वैसे ग्लिसरीन के स्थान पर propyline Glycol का भी इतनी ही मात्रा में प्रयोग किया जा सकता है |
इसके विपरीत Methyl Cellulose के स्थान पर निरोल साबुन का प्रयोग करने पर दो गुना निरोल साबुन का लच्छे बनाने के बाद पानी में घोलकर किया जायेगा |सभी पेस्टो में कुल भार का 1 से 3 प्रतिशत तक बेन्ज़ोकेम थोड़ी से ग्लिसरीन में घोलकर मिलाया जाता है |
Barium sulphide -5kg
Zinc oxide - 1kg
Glycerine - 1kg
Methyl Cellulose - 500gm
Benzokem - 20gm
Perfume - इच्छानुसार
Water - 7 liter
आधा पानी और Methyl Cellulose मिक्सर में डालकर घुलने तक चलाये |थोड़ी सी ग्लिसरीन में बेन्जोकेम घोलकर यह मिश्रण तथा शेष ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिला ले |Barium sulphide और Zinc oxide को सुखा ही एक जगह मिलाकर मिक्सर में डाल दे |5-7 मिनट मिक्सर चलाने के बाद शेष पानी डालकर पूरी तरह घुटने मिलने तक मिक्सर चलाये | सुगंध सबसे अंतिम चरण में मिलाये |
Subscribe me on Youtube
युवावस्था के आगमन के साथ ही शरीर में कुछ परिवर्तनों का आना प्रकृति का अटूट नियम है |पुरुषो के चेहरे पर पर दाढ़ी-मूंछे आने लगती है , तो महिलाओ के वक्षस्थल का विकास होने लगता है |परन्तु एक परिवर्तन दोनों में ही होता है |
गुप्तांग के आस पास तथा कंधे और बाह के जोड़ पर नीचे बगल में घने बाल उगने लगते है और जीवन भर बढ़ते ही रहते है |समय समय पर इन्हें समूल नष्ट करना अनिवार्य है |अधिकांश पुरुष तो इन्हें शेव बनाने के समान हे रेजर से साफ़ करते रहते है |परन्तु महिलाये इस कार्य के लिए किसी बालसफा (hair removers ) का प्रयोग करती है |ये बालसफा क्रीम,पाउडर और लोशन तथा साबुन के रूपों में आता है |
रेजर से बाल साफ़ करने पर वह कठोर होता जाता है अतः पुरुष भी हेयर removers का प्रयोग ज्यादा मात्रा में करते है |अगर आप hair removers बनाने का Business शुरू करते है तो यह business आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है |
विज्ञापन पर भी खर्च नहीं करना पड़ता
अधिकांश व्यक्ति कंडोम के समान ही hair removers को खरीदने में थोड़ा झिझकते है ,अतः Brandname और उत्पादक के नाम पर ध्यान नहीं दे पाते | दुकानदार जो वस्तु दे दे ,लेकर चल देते है |इनका उपयोग पूर्ण एकांत में और वह भी अधिकतर रात्रि में किया जाता है |यही कारण है की महंगे पैकिंग और प्रचार का इस उद्योग में कोई ख़ास महत्व नहीं है |अगर आप दुकानदार को अच्छी मार्जिन देते है तो वह खुद ही आपकी Product sell करता रहेगा |
Best Hair Remover Cream
यद्यपि इसे क्रीम कहा जाता है ,परन्तु यह वास्तव में एक पेस्ट ही है | बाल उखाड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए सल्फाइड के भार का 20% तथा 10% मिथाइल सेल्यूलोस का भी इस फार्मूले में प्रयोग किया गया है |वैसे ग्लिसरीन के स्थान पर propyline Glycol का भी इतनी ही मात्रा में प्रयोग किया जा सकता है |
इसके विपरीत Methyl Cellulose के स्थान पर निरोल साबुन का प्रयोग करने पर दो गुना निरोल साबुन का लच्छे बनाने के बाद पानी में घोलकर किया जायेगा |सभी पेस्टो में कुल भार का 1 से 3 प्रतिशत तक बेन्ज़ोकेम थोड़ी से ग्लिसरीन में घोलकर मिलाया जाता है |
Hair Remover cream बनाने का Formula
Barium sulphide -5kg
Zinc oxide - 1kg
Glycerine - 1kg
Methyl Cellulose - 500gm
Benzokem - 20gm
Perfume - इच्छानुसार
Water - 7 liter
Hair removers kaise banaye
आधा पानी और Methyl Cellulose मिक्सर में डालकर घुलने तक चलाये |थोड़ी सी ग्लिसरीन में बेन्जोकेम घोलकर यह मिश्रण तथा शेष ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिला ले |Barium sulphide और Zinc oxide को सुखा ही एक जगह मिलाकर मिक्सर में डाल दे |5-7 मिनट मिक्सर चलाने के बाद शेष पानी डालकर पूरी तरह घुटने मिलने तक मिक्सर चलाये | सुगंध सबसे अंतिम चरण में मिलाये |
Subscribe me on Youtube
[…] Hair removers कैसे बनाये […]
ReplyDelete[…] Hair removers कैसे बनाये […]
ReplyDelete