13. मध्यम क्षमता का अच्छा डिटर्जेंट पाउडर
Detergent powder making process
उपरोक्त फार्मूले से बने पाउडर का लगभग आधा लागत मूल्य और तीन चौथाई सफाई क्षमता इसमें होती है | इस डिटर्जेंट पाउडर में एसिड स्लरी और सिलिकेट की मात्रा बहुत ही कम मिलाई गयी है |परन्तु यूरिया काफी ज्यादा मिलायी गयी है |यही कारण है की इसमें cmc मिलाना अनिवार्य है |
फार्मूला इस प्रकार है ;-
1.सोडियम डोडीसाइल बेंजीन सल्फोनेट पाउडर (S.D.B.S. powder)-45kg.
2.सोडियम सलफेट (sodium sulphate)-100kg.
3.पिसी हुई यूरिया (Urae)-60kg.
4.ट्राई सोडियम फॉस्फेट (T.S.P.)-40kg.
5.सोडियम सिलिकेट पाउडर (silicate powder)-40kg.
6.कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस (C.M.C.)-4kg.
7.ऑप्टिकल व्हाइटनर (Optical whitener)-1kg.
8.फोम बूस्टर (Foam booster)-3kg.
9.फोम रेग्युलेटर (Foam regulator)-1.5kg.
दोस्तों शायद अब तक आप समझ ही गए होंगे की अगर इसमें सोडियम डोडीसाइल बेंजीन सल्फोनेट पाउडर की मात्रा बढाई जाए तो इसकी क्वालिटी स्वतः ही बढती जायेगी |
इस पाउडर में सिलिकेट की मात्रा कम मिलायी गयी है अतः आप cmc जितनी ज्यादा मात्रा में मिलायेंगे क्वालिटी उतनी ही बढ़ जायेगी |
दोस्तों आपको तो पता होना चाहिए की झागो का सफाई क्षमता से कोई सम्बन्ध नहीं होता , परन्तु अगर झाग ज्यादा हो तो ग्राहकों को मानसिक संतुष्टि मिलती है अतः आप अपने डिटर्जेंट पाउडर में फोम बूस्टर अवश्य ही मिलाते रहे |
a5. ड्राई क्लीनरो के लिए विशिष्ट पाउडर
Detergent powder making process
दोस्तों कुछ अनुभवी ड्राई क्लीनर्स इस पाउडर को पानी में घोलकर इस घोल में कुछ समय तक रेशमी अथवा ऊनी कपड़ो को डालकर रखने पर पंद्रह बीस मिनट बाद वाशिंग मशीन में सूती वस्त्रो के समान ही धो लेते है | शायद कोई भी बड़ा डिटर्जेंट या साबुन निर्माता यह पाउडर नहीं बना रहा | कुछ छोटे डिटर्जेंट निर्माता इसे बनाकर सीधे ही ड्राई क्लीनर्स को सप्लाई करते है और प्रारंभ में आप भी वैसा ही करेंगे |
फार्मूला इस प्रकार है :-
1.सोडियम डोडीसाइल बेंजीन सल्फोनेट पाउडर (S.D.B.S. powder)-50kg.
2.नोनायल फिनोल-9 इथिलिन ऑक्साइड (Nonyl Phenol-9 Ethylene Oxide)-60kg.
3.प्रोपीलाइन ग्लायकोल (Propylene glycol)-30kg.
4.मोनो एथेनोलामाइन (Mono Ethanolamine)-10kg.
5.ब्यूटाइल सेलिलोल्व (Butyl Cellosolve)-4kg.
ऊनी और रेशमी वस्त्र धोने के विशिष्ट और अत्यंत महंगी दर पर सप्लाई किये जाने वाले इस पाउडर में मिलाये जाने वाले ये पांचो ही रसायन बहुत अच्छे डिटर्जेंट में सिमित मात्राओं में प्रयोग होते है |यही कारण है की ये सभी मटेरियल बड़े केमिकल डीलरो के पास ही मिलेंगे |
दोस्तों जहां तक इसे बनाने का प्रश्न है , सबसे आसान है इस पाउडर को बनाना | आप किसी मिक्सर में सारे पाउडर को डाल कर आपस में मिक्स कर दे आपका डिटर्जेंट पाउडर तैयार है |
a6.रेशमी तथा ऊनी वस्त्र धोने का पाउडर
Detergent powder making process
दोस्तों घरो में ऊनी तथा रेशमी वस्त्र धोने के लिए इजी जैसे पेस्टो का प्रयोग होता है, किन्तु अगर आप इस टाइप का डिटर्जेंट पाउडर तैयार करते है तो यह पाउडर बहुत ही बेस्ट रहेगा | एक बार अगर उपभोक्ता इस पाउडर का उपयोग कर लेता है तो अवश्य वह दोबारा इस पाउडर को खरीदने आएगा |दोस्तों वह इसलिए इसे खरीदने नहीं आएगा की इसकी सफाई क्षमता अधिक है ,परन्तु वह इसलिए खरीदने आएगा क्योकि रेशमी वस्त्र धोने का इससे सस्ता कोई अन्य पाउडर बाजार में मिलता ही नहीं है इसके समकक्ष सफाई क्षमता का |
इस पाउडर को बनाने का फार्मूला इस प्रकार है :-
1.सोडियम सिलिकेट पाउडर (Silicate)-50kg.
2.सोडियम सलफेट(Sodium sulphate)-25kg.
3.सोडियम परबोरेट (Sodium perborate)-10kg.
4.सोडियम ट्राई पाली फॉस्फेट (S.T.P.P.)-5kg.
5.कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस (C.M.C.)-3kg.
6.एसिड स्लरी (Acid slurry)-6kg.
दोस्तों चूकी इस पाउडर की सफाई क्षमता थोड़ी कम होती है ,परन्तु अत्यंत मृदुल होता है यह रेशमी वस्त्र धोने का पाउडर |
इसमें कुल भार का 50% से भी ज्यादा सिलिकेट मिले होने के कारण इसमें अलग से कोई फोम बूस्टर मिलाने की भी आवश्यकता नहीं है |दोस्तों आप इस पाउडर में कोई ऑप्टिकल व्हाइटनर ना ही मिलाये तो उचित रहेगा |दोस्तों इस पाउडर में सफाई के लिए फॉस्फेट का प्रयोग किया गया है| अगर आपको सफाई क्षमता बढानी हो तो फास्फेट की मात्रा बढ़ा दे ,एसिड स्लरी की मात्रा में थोड़ा सा भी परिवर्तन ना करे और ना ही कोई अन्य सोडा मिलाये |
दोस्तों निर्माण प्रक्रिया की बात करे तो सबसे पहले सिलिकेट पर एसिड स्लरी का छिड़काव करे| और 4 से 5 घंटे बाद इस मिश्रण को पीसने के बाद अन्य सभी सूखे रचक मिला कर बालमिल अथवा किसी अन्य मिक्सर मशीन में मिक्स कर ले |यह कहने की आवश्यकता नहीं है की cmc और परफ्यूम तथा कलर अथवा कोई भी गुणवर्धक रचक अंतिम चरण में मिलाना है |
[…] Detergent powder formula Part 4 […]
ReplyDelete[…] Detergent powder formula Part 4 […]
ReplyDelete