Detergent Powder Ka Business
दोस्तों भीषण बेरोजगारी के इस युग में घर पर Detergent powder बनाकर स्थानीय दुकानदारो को सप्लाई करना आज एक सटीक समाधान का रूप धारण कर चूका है |
दोस्तों Detergent powder ka business में सबसे बड़ी खास बात यह है की इसमें किसी भी प्रकार के योग्यता की आवश्यकता नहीं है| एक अशिक्षित व्यक्ति भी पचास हजार रूपए इन्वेस्ट करके अच्छी खासी कमाई कर सकता है, और यदि 5 लाख रूपए तक इन्वेस्ट करता है तो वह प्रति माह आसानी से 50 से 60 हजार रूपए कमा सकता है |
लेकिन दोस्तों इसके लिए आवश्यक है की आपके द्वारा तैयार किया गया डिटर्जेंट पाउडर पूर्ण क्वालिटी से युक्त हो , सफाई क्षमता के साथ-साथ झाग बनाने की क्षमता भी अवश्य होनी चाहिए |
दोस्तों बिना मशीन के डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाले कुछ निर्माता डिटर्जेंट बनाते समय सस्ते रचको का प्रयोग करने के साथ ही निर्माण प्रक्रिया में भी पूरी लापरवाही बरतते है |दोष उनका भी नहीं , अधिकांश तो इसके बारे में कुछ जानते तक नहीं और दुसरे निर्माता जो उनके competitor है, वह उन्हें कुछ बताते तक नहीं और इन्टरनेट से थोड़ी बहुत जानकारी लेने के बाद कुछ सूखे रचको के ढेर पर नाममात्र की एसिड स्लरी छिड़ककर डिटर्जेंट पाउडर तैयार कर लेते है , परन्तु उनके Detergent powder की क्वालिटी बर्तन साफ़ करने वाले पाउडरो से भी कम होती है |
और यदि आप हमारे इस कोर्स को पूरा करते है तो उन्ही रचको में कुछ परिवर्तन करके उससे दोगुने सफाई क्षमता का डिटर्जेंट पाउडर तैयार कर सकते है ,दोस्तों इस विधि से तैयार किये गए डिटर्जेंट पाउडर को सामान्य डिटर्जेंट पाउडर कहा जाता है डिटर्जेंट जगत में इन्हें सुखी विधि से बनाया गया डिटर्जेंट पाउडर कहा जाता है |
सूखे रचको का मिश्रण तैयार करना
सुखी विधि से बनाया गया डिटर्जेंट पाउडर में ज्यादा मात्र में कपड़े धोने का सोडा अर्थात सोडा ऐश मिलाया जाता है जिसके कारण थोड़ी पानी पड़ने अथवा थोड़ी सी नमी लगने पर ही सोडा कुछ ही देर में अपना समस्त शक्ति खो देता है और यह सामान्य मिट्टी जैसा बनकर रह जाता है | यही कारण है कि इसे एकदम सूखे स्थान पर ही तैयार करे जहां अधिक धूप और तेज वायु का प्रवाह भी ना हो |
प्रयोग किये जाने वाले सभी रचको को आपस में इस प्रकार से मिलाये कि वह आपस में अच्छी से मिल जाए ,अगर आप किसी मिक्सचर का प्रयोग करते है तो सभी पाउडर आपस में अच्छी तरह से मिल जायेंगे अगर आप हाथ से ही बनाते है तो आप पाउडर को कई बार अच्छी तरह से मिक्स करे |
Detergent powder ka business
अधिकांश रचक फाइन पाउडर के रूप में ही आते है परन्तु कुछ रचक जैसे सोडियम मेटा सिलिकेट दानेदार रूप में आता है पाउडरो का मिश्रण तैयार करने से पूर्व इन्हें फाइन पाउडर के रूप में पीसनी पड़ती है ,दोस्तों इसके दाने इतने कठोर नहीं होते की इन्हें पीसने के लिए आपको किसी इलेक्ट्रिक ग्राइंडर की आवश्यकता पड़े आप इनसे हाथ से चलाये जाने वाले ग्राइंडरो से भी पीस सकते है , लेकिन दोस्तों चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है मै आपको ऐसा फार्मूला बताऊंगा जिसमे आपको पिसने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी आप इन्हें पानी में घोलकर इनका यूज़ कर सकते है |
सूखे रचको आपस में मिलाने का कोई क्रम नहीं है आप किसी भी रचक को कभी भी डालकर मिक्स कर सकते है जरुरी है कि सभी रचक आपस में अच्छी तरह से मिक्स हो जाए ,कुछ गुणवर्धक रचक है जो बाद में मिलाये जाते है उनको फ़ॉर्मूले में बता दिया जायेगा |
दोस्तों सभी रचक जब आपस में अच्छी तरह से मिल जाये तो आप इन्हें छान ले दोस्तों आजकल मच्छरो से बचाव के लिए घरो में स्टील के तारो को बुनकर तैयार की गयी जालियां लगाई जाती है आप उन्ही जालियो का इस्तेमाल कर सकते है |
पाउडर मिक्सिंग ड्रम का निर्माण Detergent powder ka business
अगर आपके पास बजट ज्यादा है तो आप बालमिल का प्रयोग कर सकते है लेकिन अगर आप begainer है तो मेरा सुझाव यही रहेगा की आप बालमिल का प्रयोग ना कर के , मात्र 10 हजार रूपए खर्च करके 200 लीटर क्षमता का यह ड्रम आप स्वयं तैयार करवा सकते है |
1 हार्स पॉवर की सिंगल फेस का मोटर इस ड्रम को घुमाने के लिए पर्याप्त रहता है अतः घरो में प्रयोग किये जाने वाले बिजली से ही काम चल जायेगा अन्य मिक्सरो की अपेक्षा अधिक अच्छी प्रकार मिलकर एक जान हो जाते है सभी सूखे रचक |
कोई कुशल वेल्डर एक से दो घंटे में यह ड्रम तैयार कर के दे देगा लोहे का मजबूत ड्रम लेकर उसका मुह बंद करने के पश्चात एक साइड में रचक डालने के लिए ड्रम के बीच में एक शाफ्ट डालकर अच्छी तरह सेट कर देते है |
यह शाफ्ट दो स्टेंडो पर रखी जाती है | बिजली का मोटर शाफ़्ट से जोड़ दी जाती है जब मोटर चलती है ,तो शाफ़्ट घुमती है ,जिसके कारण ड्रम भी अपने आधार पर घुमने लगती है और उसमे भरा हुआ पाउडर आपस में अच्छी तरह मिलने लगती है |
आपको ड्रम चलाते समय निम्न बातो का ध्यान रखना अनिवार्य है -
1.ड्रम आधे से अधिक नहीं भरा होना चाहिए|
2.ड्रम तेज गति से नहीं घुमनी चाहिए यदि ड्रम के घुमने की गति तेज होगी तो सभी रचक ड्रम के दीवारों पर चिपक जाएगी और आपस में अच्छी तरह से मिक्स नहीं ओ पाएगी |
3.ड्रम में कुछ स्टील ,कांच अथवा लकड़ी के टुकड़े डाल देने से सभी रचक आपस और में अच्छी तरह से मिल जायेंगे |
एसिड स्लरी का छिडकाव
सुखी विधि से बनाये जाने वाले डिटर्जेंट पाउडर में एसिड स्लरी को neutralize करने का कार्य सोडा ऐश करता है यही कारण है की सुखी विधि से बनाये जाने वाले डिटर्जेंट पाउडर में 40 से 50 प्रतिशत तक सोडा ऐश मिलाया जाता है |
सिलिकेट अथवा कास्टिक सोडा के घोल को एसिड स्लरी में डालकर निरंतर चलाने पर भी एसिड स्लरी neutralize हो जाती है , परन्तु आप जानते है की सुखी विधि में आधे मात्रा तक सोडा ऐश मिलाया जाता है और सोडा ऐश पर पानी पड़ते ही वह अपनी समस्त शक्ति खो देता है इसलिए बेहतर रहेगा की आप सूखे रचक पर एसिड स्लरी का छिडकाव करके स्लरी को neutralize करे | इस प्रक्रिया में 7 से 8 घंटे लग जाते है एसिड स्लरी को पूरी तरह से neutralize होने में |
Detergent powder ka business
दिन में पाउडर का मिश्रण तैयार करने के बाद शाम को एसिड स्लरी छिडकने का कार्य किया जाता है समस्त पाउडर की दो से तीन सेमी. मोटी परत बिछाकर उस पर एसिड स्लरी छिडकी जाती है |आप एसिड स्लरी का छिडकाव इस प्रकार करे की सभी जगह पर सामान मात्रा में एसिड स्लरी पड़े यही कारण है की आप पौधे में पानी देने वाले फुहारा का प्रयोग करे , आप चाहे तो किसी कनस्टर के आधार में छिद्र करके भी एसिड स्लरी का छिडकाव कर सकते है |
कुल मिश्रण का 5% तक एसिड स्लरी छिडकने पर कामचलाऊ डिटर्जेंट तैयार होता है तो वही 10% एसिड स्लरी छिडकने पर सर्वश्रेष्ट डिटर्जेंट पाउडर तैयार होता है |
सूखे रचको के मिश्रण का 5% एसिड स्लरी तो एक बार में छिड़क दि जाती है , लेकिन अगर 10% से ज्यादा एसिड स्लरी मिलानी हो तो एक बार में नहीं तीन बार में एसिड स्लरी का छिडकाव करे पहली बार 5% ,दूसरी बार 3% तथा तीसरी बार 2% एसिड स्लरी का छिडकाव करे ध्यान रखने की बात है की प्रत्येक छिडकाव का अन्तराल कम से कम आधे घंटे का होना चाहिए |
पहली बार एसिड स्लरी छिडकने के बाद पाउडर को अच्छी तरह से लोट पोट करके मिला ले फिर फर्श पर फैला कर दूसरी बार छिडकाव करे यही प्रोसेस हर बार रहेगा |
[…] Next post […]
ReplyDelete[…] सर्फ़ बनाने का बिज़नेस 1 […]
ReplyDelete