Skip to main content

Sodium silicate and meta silicate

सोडियम सिलिकेट और मेटा सिलिकेट

 information of  Sodium silicate or meta silicate 


कपडे धोने के साबुनों में इन्हें सस्ता बनाने के लिए पेस्ट रूप में आने वाले सिलिकेट का प्रयोग किया जाता है सिलिकेट  में मैल काटने की थोड़ी बहुत क्षमता के साथ ही पर्याप्त झाग बनाने की क्षमता भी होती है

केक पाउडर या पेस्ट किसी भी रूप में कोई भी डिटर्जेंट तैयार किया जाय एसिड स्लरी के साथ सिलिकेट  का प्रयोग भी  अनिवार्य है परन्तु यहाँ एक बड़ा अंतर है साबुनों में तो पेस्ट के रूप में आने वाला सिलिकेट उसके भार के बराबर गरम पानी में भोलकर पकते हुए साबुन के अंतिम चरण में मिलाया जाता है,परन्तु डिटर्जेंट के निर्माण में दानेदार पाउडर के रूप में आने वाला सुखा सिलिकेट सिलिकेट पानी में घोलकर सबसे पहले चरण में मिलाया जाता है

क्षारीय गुणों से युक्त सिलिका नामक विशिष्ट खनिज मिट्टी और कपडे धोने के सोडे को एक जगह सुखा मिलाने के बाद बायलर में बहुत उच्चे तापमान पर वाष्प के माध्यम से लम्बे समय तक पकाकर सिलिकेट तैयार किया जाता है कपडे धोने का सोडा और सिलिका का मिश्रण होने के कारण इसे सोडियम सिलिकेट कहा जाता है सामान्य बोलचाल में इसे केवल सिलिकेट कहा जाता है

सबसे अच्छा और मैल काटने की अधिक शक्ति से युक्त होता है सोडियम मेटा सिलिकेट (sodium meta silicate) जहा तक संभव हो सके आप पाउडर के रूप में आने वाले सोडियम मेटा सिलिकेट का ही प्रयोग करे

सोडियम मेटा सिलिकेट का एक प्रमुख कार्य है एसिड स्लरी को न्यूट्रलाईज करना एसिड स्लरी को न्यूट्रलाईज करने के लिए सिलिकेट का घोल बनाकर एसिड स्लरी में डालकर अच्छी तरह मिलते है

Comments

Popular posts from this blog

Detergent Powder Formula Part 1

1.निरमा जैसा पाउडर Detergent powder formula कुछ वर्षो पहले तक निरमा डिटर्जेंट पाउडर सुपरहिट था यह लोगो के बीच इतना लोकप्रिय हो गया था की बच्चे भी निरमा नाम से ही डिटर्जेंट पाउडर खरीदने लगे थे | निरमा का मालिक इस बिज़नेस को पार्ट टाइम के रूप में शुरू किया था परन्तु यह इतना लोकप्रिय हुआ कि आज केवल इसके विज्ञापन पर लाखो रूपए खर्च हो रहा है | यह फार्मूला निम्न है :- 1.कपड़े धोने का सोडा (soda ash) - 30 kg. 2.खाने का सोडा (sodium bicarbonate) - 90kg . 3.सोडियम ट्राई पाली फॉस्फेट (S.T.P.P.) -60kg. 4.सोडियम सिलिकेट पाउडर (sodium silicate powder) -15kg. 5.एसिड स्लरी (Acid slurry) - 20kg. 7.कार्बोक्सी मिथाइल सेल्यूलोस (C.M.C.) - 5kg. 8.ऑप्टिकल व्हाइटनर (Optical whitener)-500gm. 9.फोम बूस्टर तथा सुगंध (Builders) - इच्छानुसार सबसे पहले 1 से 4 नंबर के चारो पाउडर को आपस में अच्छी तरह मिक्स करे आप इसे अगर मिक्सर में मिलाते है तो इसे अच्छी तरह मिल जाने के बाद एसिड स्लरी मिलाये और फिर मिक्स कर ले | अगर आप फर्श पर फैला कर हाथो से बना रहे है तो चारो पाउडर को मिक्स करने के बाद सारे पाउडर को फैला दे और ऊपर ...

सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट कैसे बनाये

Surf excel kaise banaye सर्फ़ एक्सेल टाइप इस डिटर्जेंट पाउडर के फार्मूले का वर्णन हम अंत में इसलिए कर रहे है कि आप शायद ही यह प्लांट लगा सके ;क्योकि इसके लिए आपको हजारो वर्ग मीटर स्थान 100 करोड़ से ज्यादा रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी |सबसे छोटा यूनिट लगाने पर भी चालीस से पचास करोड़ रूपए लग ही जायेंगे | पेस्ट को सुखाकर नहीं ,बल्कि उसका पतला घोल बनाकर तथा उस घोल को ढाई सौ से लेकर चार सौ डिग्री सेंटीग्रेट गर्म कमरे में विद्युत् संचालित हैवी ड्यूटी फव्वारों से बूंदों के रूप में उड़ाकर सुखाया जाता है | घोल तैयार करने के लिए दो हजार से लेकर पाच हजार लीटर की क्षमता की चार-पांच अथवा अधिक बालमिलो का प्रयोग किया जाता है | छोटी बालमिलो के समान ही इस बालमिल का ड्रम अपने आधार पर दस से पंद्रह चक्कर प्रति मिनट घूमता है | ड्रम में कुल क्षमता की लगभग 20 प्रतिशत स्टील की चार पांच सेंटीमीटर व्यास की गोलिया पड़ी रहती है | फार्मूले में दिए गए सभी रचक निश्चित अनुपात में इस ड्रम में डाल दिए जाते है और ड्रम का ढक्कन बंद कर मशीन चालु कर दि जाती है | ड्रम के घुमने पर उसमे भरे रचक और गोलियां अनियंत्रित गति से लोटपो...

डिटर्जेंट पाउडर बनाने का फार्मूला

डिटर्जेंट पाउडर बनाने के लिए कुछ अधिकृत फार्मूले उपलब्ध हैं जो विभिन्न स्रोतों से उपलब्ध हैं। यहाँ एक सामान्य फार्मूला है जिसमें उपयोग किए जाने वाले उत्पादों की सूची है: सामग्री: सोडियम कार्बोनेट (सोडा अश) सोडियम सिलिकेट (सोडा अश) सोडियम लॉरेल सल्फेट (सर्फेक्टेंट) सोडियम सल्फेट एसोटोप्रोपिल अल्कोहल (जल पानी के लिए) उपयोग: सारे सामग्री को एकत्रित करें और एक बड़े बाउल में मिश्रित करें। सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि यह एक समान मिश्रण बन जाए। इस मिश्रण को एक बारीक पाउडर बनाने के लिए ब्लेंडर में डालें। ध्यान दें कि यह पाउडर बहुत धूल उत्पन्न करता है, इसलिए इसे धीरे-धीरे ब्लेंड करें और सुनिश्चित करें कि धूल छिड़ने से बचाएं। फिर अपने बनाए हुए डिटर्जेंट पाउडर को एक बड़े जार में स्थानांतरित करें। Detergent Powder formula इस फार्मूले से तैयार किये गए डिटर्जेंट पाउडर का लागत मूल्य तो 200 रूपए प्रति किलोग्राम के लगभग पड़ेगा , आपने अगर सस्ता पीला डिटर्जेंट पाउडर बनाया है उसमे अगर इस deteregent पाउडर को मात्र 10% मिला दे तो उसकी गुणवत्ता काफी हद तक सुधर जायेगी | सर्वाधिक सफाई से युक्त और कपड़ो के...