Information about salt for detergent udyog
नमस्कार दोस्तों आज मै आपको बताने जा रहू हु की डिटर्जेंट उद्योग में नमक का क्या उपयोग है
दोस्तों हम सभी जानते है की नमक खारा होता है और जब नमक को पानी माँ घोला जायेगा तो पूरा पानी ही खरा हो जायेगा और डिटर्जेंट की सफाई क्षमता कम हो जाएगी इसलिए डिटर्जेंट पाउडर में नमक मिलाना मूर्खतापूर्ण ही होगी
आप सोच रहे होंगे की मै भी डिटर्जेंट में साल्ट मिलाने के लिए बताया हु तो दोस्तों मै आपको बता दू की सुखी विधि से डिटर्जेंट पाउडर बनाते समय नमक को सोडे में अच्छी तरह मिलाने के बाद जब उस पर एसिड स्लरी की छिडकाव किया जाता है तो नमक का कुछ रासायनिक गुण नष्ट हो जाता है और पानी को खरा नहीं बना पाता है
नमक को डिटर्जेंट पाउडर में मिलाने का एक ही कारण है को डिटर्जेंट सस्ता बनाना
अगर आप नमक के जगह पर सोप स्टोन पाउडर मिलते है तो डिटर्जेंट पाउडर और सस्ता पड़ेगा परन्तु भारी और अघुलनशील होने के कारण बाल्टी के तली में बैठ जाता है और पाउडर भारी भी हो जाता है इसीलिए सोप स्टोन पाउडर को डिटर्जेंट में नहीं मिलाया जाता है
इसके बिपरीत नमक पानी में अच्छी तरह घुल जाती और हल्का होने के कारण पाउडर भी हल्का हो जाता है
सोडियम सल्फेट की जानकारी Information of sodium sulphate
आप डिटर्जेंट के निर्माण में जिन रसायनों का प्रयोग करते है उनमे सोडियम सल्फेट का सबसे अधिक मात्रा में प्रयोग सभी डिटर्जेंट में होता है बहुत ही अच्छे डिटर्जेंट में सभी फास्फेट तथा सल्फेट के कुल भार के लगभग सोडियम सल्फेट मिलाया जाता है इसके विपरीत बर्तन साफ़ करने के पाउडर तथा सुखी विधि से बनाये जाने वाले डिटर्जेंट पाउडर में बहुत अधिक मात्रा में कपड़े धोने का सोडा का प्रयोग होता है यही कारण है की इनमे कोई फास्फेट अथवा सल्फेट नहीं मिलाया जाता परन्तु कुल भार का दस से तीस प्रतिशत तक सोडियम सल्फेट मिलाया जा सकता हैडिटर्जेंट केक बनाते समय तो एसिड स्लरी के न्यूट्रलाइज घोल में भरपूर मात्रा में सोडियम सल्फेट और आवश्यकतानुसार पानी मिलकर ही साबुन जमा लिया जाता है डिटर्जेंट उद्योग का सबसे सस्ता तथा अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाने वाला घटक है सोडियम सल्फेट
Comments
Post a Comment