लोहे के प्राइमर
Primer paint kaise banaye
लोहे की बनी प्रत्येक वस्तु,चाहे फर्नीचर हो या स्टील की आलमारियां ,दरवाजो और खिडकियों की चौखटे हो या उनके पलड़े,साइकिले या कार या टू व्हीलर्स पर रंग करने से पूर्व प्राइमर अवश्य किया जाता है |ये वस्तुए स्टील की चादरों,एंगल्स,पाइपो आदि की बनाई जाती है |ये सभी वस्तुए वास्तव में ढले हुए लोहे, अर्थात पिग आयरन की नहीं ,स्टील की बनती है |परन्तु परंपरा कुछ ऐसी पड़ गयी है की इन पर किये जाने वाले वाले गहरे लाल रंग के प्राइमर को लोहे का प्राइमर ही कहा जाता है |
प्रत्येक वस्तु पर पहली बार पेण्ट करने के पहले तो प्राइमर लगाया ही जाता है |उन वस्तुओ पर भी प्राइमर की पर्याप्त मोटी कोटिंग की जाती है ,जिन पर रंग नहीं किया जाता है |केवल प्राइमर लगा देने पर ही लोहे की वस्तुए दशको तक नमी और पानी के प्रभाव से सुरक्षित बनी रहती है ,उन पर जंग नहीं लगता है |
यहाँ तक की नलों के पाइपो की जमीन तथा दीवारों के अन्दर लगाकर जब अंडरग्राउंड फिटिंग की जाती है ,तब भी पाइपो पर प्राइमर की कोटिंग की जाती है |यही कारण है की जितनी मात्रा में कुल मिलकर सभी प्रकार के पेण्ट बिकते है ,लगभग उतना ही प्राइमर भी बिकता है |
स्टील प्राइमर का फार्मूला
Primer paint kaise banaye
लोहे के इन प्राइमरो के कई नहीं,बल्कि एक ही फार्मूला है |किसी एक के स्थान पर दुसरे रचक का प्रयोग करना संभव नहीं और ण ही इनकी मात्राओ में परिवर्तन किया जा सकता है | यही कारण है कि छोटे -बड़े सभी निर्माताओ के प्राइमर लगभग समान ही होते है | अच्छे प्राइमर का फार्मूला निम्न है -
मिनरल टरपेनटाईन आयल (MTO) -30liter
आर.डी.सी.ओ.(R.D.C.O.)-30kg
रेड ऑक्साइड - 25kg
चाइना क्ले - 10kg
प्रेसीपिटेड चाक पाउडर - 05kg
रोबिन - 05kg
ड्रायर - 500gm
बी.टेक्स - इच्छानुसार
Making process
मिनरल टरपेनटाईन आयल व्हाइट आयल के समान ही पेट्रोलियम का एक सह उत्पाद है | इसमें वह सभी गुण उपलब्ध है ,जो तारपीन के तेल में होते है |आर.डी.सी.ओ. एक रेजिन है ,जो मिनरल टरपेनटाईन आयल में घुलकर बाइंडर का रूप धारण कर लेता है |इन दोनों को मिक्सर में 25 मिनट चलाने के बाद रेड ऑक्साइड नामक गहरे लाल रंग का पाउडर डाला जाता है | प्राइमर लगे लोहे को यह रेड ऑक्साइड ही जंग से बचाता है | कुछ बेईमान इसके साथ थोड़ा बहुत गेरू पीसकर मिला देते है ,परन्तु चंद रूपए का यह लालच प्राइमर को बहुत ही ख़राब कर देता है |
Primer paint kaise banaye
चाइना क्ले और चाक पाउडर सेलम के समान खनिज मिट्टिया है ,जो प्राइमर को लोहे के ऊपर जमाने में सहायता प्रदान करती है |चाइना क्ले की अपेक्षा कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट कुछ सस्ते है | परन्तु इनका प्रयोग लोहे पर प्राइमर की पकड़ को कमजोर कर देता है |रेड ऑक्साइड डालकर दस मिनट चलाने के बाद तीनो पाउडर मिलाकर थोड़ा-थोड़ा करके मिक्सर में डालते जाते है |लगभग एक घंटा चलाने के बाद ड्रायर डालकर चंद मिनट चलते है और प्राइमर पैकिंग के लिए तैयार हो जाता है | गर्मियों में मिश्रण अधिक गरम हो जाता है ,तब बीच में चंद मिनट के लिए मिक्सर बंद करके पेस्ट के ठंडा हो जाने के बाद दोबारा चलते है |
[…] प्राइमर पेण्ट कैसे बनाये […]
ReplyDelete